Saturday, March 23, 2019

आग

आग गहरी तो है,
है बहरी लेकिन। 

जलती है एक आदत की तरह
सोती नहीं , सुनती नहीं
उठा कर फिरते है
इसे सामान की तरह
संभलती नहीं, सुलझती नहीं
खतरनाक तो है
है सुनहरी लेकिन।