Monday, June 1, 2020

ये सपना है

ये सपना है,
हक़ीक़त नहीं
अभी चूटी भरी
तो लपक के उठोगे
मास्क के पीछे छुपे
तुम्हारे दांत चमकेंगे
और तुम लिपट कर
मेरी बाहों में टपकोगे
बहुत याद आता है
बच्चो से भरा आँगन
बेफिक्र तुम कैसे खेला करते थे
कैसे दोस्तों से घुलते मिलते थे
एक खेल ये भी है
थोड़ा पेचीदा है
इसमें छूने पर मनाही है
सिनेमा है , और तुम हो हीरो
अंत में तुम्हारी ही वाह वाही है। 


Tuesday, May 19, 2020

टीवी न्यूज़

अजब इत्तेफ़ाक़ है सच तो सच है - शायद इसलिए चुप है, झूठ किस बेशर्मी से बेबाक है। ज़हर पीते होंगे नाश्ते में, रोज़ दबाते है सच को, शर्मनाक है।

Saturday, May 16, 2020

पाश से इश्क़

ये आग अंदर क्यों जलती रहती है,
इससे कह दो कि तू 'फ्यूल' भी है , फ़िज़ूल भी।
जब मुझे बनना ही नहीं 'हीरो' ,
तो किस बात की खुंदक ?
सामान्य अन्याय ही तो है, बस ,
रोज़ की चीखें भूल भी है, मामूल भी।
कोई पाश से इश्क़ हुआ है क्या ?
या फैज़ से मुहब्बत ?
ज़ालिमों से किस बात की नफरत,
ज़ुल्म अब 'कूल' भी है, कबूल भी।

Wednesday, April 22, 2020

तू लिख

तू लिख

नहीं लिखा तो यह शोर खा जायेगा
अंदर का उबलता पेट्रोल कब बाहर आएगा ?

खुद को रखा है क़ैद इस सोच के बादल में
अब भी नहीं बरसा तो तेरा सच कहाँ जाएगा ?

तंग नहीं आ गयी क्या खुद से बहस करते करते
बेबस बन निकलने दे ज़हर , तेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।


Rain


It rained.
And everything around you morphed into a painting
It no longer was the crude colourless world
Suddenly you could feel the loud whispers
of the song within.
And something in you moved.
Every bit of you,
Now filled with impassioned love
was dancing in the wind.
And you may not believe it.
but it all happened,
Because it rained.

Loneliness


Loneliness is a single cup of coffee getting cold,
It is the scent of the walls all broken and old.
I see it on the top shelves spotlessly clean,
Since there is no one to make a mess.
I could swear that loneliness is hiding
Behind that smirking unworn dress.

Quietly Shaken


Quietly it arrived, this sense of panic
Quietly it overwhelmed me
Quietly I fought it for a while
Quietly I gave in
Quietly it lost interest
Quietly it left me
Quietly awaken
Quietly shaken

Transparent Chaos


Transparent it is to me
This thought without a veil
of right and wrong
Lying there unmasked and naked
In its utter ugliness
It comes out
It is slightly afraid
But still full of rage
What was chaotic
Is now poetic
The transparent chaos inside my mind
Begins again

ख़ामोश लोग


कुछ लोग गज़ब ख़ामोश हैं
इनके 'लोग' होने पे हमें अफ़सोस है
ये ज़ुल्म को थिएटर की तरह देखते हैं
आज इस पर, कल उस पर हाथ सेंकते हैं
इनकी सुने, क़ातिल का नहीं लाश का ही दोष है
इनके 'लोग' होने पे हमें बेहद अफ़सोस है
P.S. काफी दिनों से था दिमाग में , निकल गया.