Wednesday, April 22, 2020

तू लिख

तू लिख

नहीं लिखा तो यह शोर खा जायेगा
अंदर का उबलता पेट्रोल कब बाहर आएगा ?

खुद को रखा है क़ैद इस सोच के बादल में
अब भी नहीं बरसा तो तेरा सच कहाँ जाएगा ?

तंग नहीं आ गयी क्या खुद से बहस करते करते
बेबस बन निकलने दे ज़हर , तेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।


No comments: